दो पैसे की खरीदी है रोशनाई की गोटी
पानी के साथ मिलाया है उसे
कांच के दवात में
सरकंडे को छिल कर कलम है बनाया
धागे से सिली कॉपी फटे बस्ते में
लिखना है अ से आम
ट से टमटम
रोशनाई की गोटी अब कहा मिलती है ?
कही मिले तो बताना
मैंने धागे से सिली कॉपी
संभाल रखी है
और सरकंडे वाली कलम भी
- अशोक अनुराग
No comments:
Post a Comment