Sunday, January 20, 2019

कलम

दो पैसे की खरीदी है रोशनाई की गोटी 
पानी के साथ मिलाया है उसे 
कांच के दवात में 
सरकंडे को छिल कर कलम है बनाया 
धागे से सिली कॉपी फटे बस्ते में 
लिखना है अ से आम
ट से टमटम
रोशनाई की गोटी अब कहा मिलती है ?
कही मिले तो बताना
मैंने धागे से सिली कॉपी
संभाल रखी है
और सरकंडे वाली कलम भी

अशोक अनुराग

No comments:

Post a Comment